ग्वालियर। ग्वालियर के एक व्यापारी को भोपाल के कारोबारी ने आयरन स्क्रैप कारोबार के नाम पर 10 लाख रुपए का चूना लगाया है। भोपाल की फर्म ने ग्वालियर के व्यापारी से 10 लाख रुपए लेकर आयरन स्क्रैप की डील की थी। रुपए लेने के बाद कारोबारी ने स्क्रैप नहीं दिया न ही अब रुपए लौटा रहा है। घटना सितंबर 2022 से अभी तक की है। भोपाल का करोबारी न तो माल भेज रहा है और रुपए मांगों तो हर बार कोई बहाना बनाकर नई डेट दे देता है। पीड़ित व्यापारियों ने भोपाल में मामले की शिकायत की है। साथ ही ग्वालियर में भी एफआईआर दर्ज कराने शिकायत कर रहे हैं।

शहर के लोहिया बाजार निवासी पूरनचंद जैन की मैसर्स महावीर स्टील के नाम से फर्म है। उनके व्यापारिक संबंध भेपाल के बैरागढ़ निवासी राजकुमार अग्रवाल के साथ थे। राजकुमार अग्रवाल ने सितंबर 2021 में ग्वालियर के व्यापारी पूरनचन्द्र और उनके पार्टनर को भोपाल के मेसर्स अम्बा सेल नाम की फर्म के संचालक सुमित कुमार से कराई थी। दोनों फर्म के बीच स्क्रैप खरीदने को लेकर डील हुई थी। ग्वालियर के व्यापारी ने अपनी फर्म महावीर स्टील व पार्टनर वैशाली इंटरप्राइजेज के जरिए व्यापारी सुमित कुमार की फर्म को लगभग 16 लाख रुपए आयरन स्क्रैप कारोबार के लिए सितंबर 2021 में ग्वालियर से ऑनलाइन पेमेंट किए थे। कारोबारी सुमित कुमार ने पेमेंट आने के बाद स्क्रैप पहुंचाने का वादा किया, लेकिन कैश पहुंचने के बाद भोपाल के कारोबारी ने स्क्रैप पहुंचाने मंे आना कानी शुरू कर दी। काफी दिन तक नए-नए बहाने बनाकर डील को टालता रहा, लेकिन अब एक साल से ज्यादा गुजर चुका है। व्यापारी के 10 लाख रुपए अभी तक उसके पास फंसे हैं। उससे मांगने पर वह लगातार मामले को टरका रहा है। जिससे परेशान होकर भोपाल के व्यापारी राजकुमार जिसने डील कराई थी मिसरोद थाना और ग्वालियर के व्यापारी ने शाहपुरा थाना में शिकायत की। साथ ही व्यापारी ग्वालियर में भी क्राइम ब्रांच में शिकायत कर रहे हैं।

व्यापारियों की मांग

ग्वालियर के आयरन व्यापारी ने मांग की है कि भोपाल की फर्म ने उनके साथ स्क्रैप कारोबार करने के नाम पर 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। इसलिए कारोबारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाए। साथ ही व्यापार के नाम पर ठगने वालों के घरों पर बुलडोजर चलाया जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post