जबलपुर। जबलपुर की पाटन पुलिस ने ऐसे चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनकी दोस्ती जेल में हुई थी। जेल में दोस्ती होने के बाद चारों शातिर चोर बाइक की चोरी किया करते थे। बुलेट बाइक चोरी करने के पीछे उनका तर्क था की बुलेट गाड़ी चलाने वाले वजनदार होते हैं। जिन्हें पुलिस चेकिंग के दौरान नहीं पकड़ती है। जिसके कारण वह बुलेट गाड़ी की चोरी किया करते थे। वही पाटन पुलिस ने चारों चोर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच बुलेट बाइक बरामद की है। दरअसल जेल में चारो चोरों की मुलाकात हुई। चारों में दोस्ती हो गई। जेल से बाहर आकर चारों ने बुलेट बाइक चोरी करना शुरू कर दिया। एक के बाद एक विजयनगर से चार और गोहलपुर से एक बुलेट चोरी की थी। जिसके बाद पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया।

जेल से छूटने के बाद सक्रिय हुई गैंग

पाटन पुलिस के मुताबिक चौपाटी वार्ड पाटन निवासी रमन विश्वकर्मा पूर्व में भी कई चोरी के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। कुछ समय पहले ही वह जेल से छूट कर बाहर आया था। जिसके बाद वह बुलेट में घूम रहा था। जिसकी सूचना पुलिस को मिली थी। जब उससे बाइक के दस्तावेज मांगे गए। तब वह पुलिस को गुमराह करने लगा। जिसके बाद उसने बुलेट बाइक की चोरी करना स्वीकार किया। वही सख्त पूछताछ के बाद उसने अपने अन्य साथियों के नाम भी लिए। जिनसे पूछताछ की गई। जहां सक्रिय बुलेट गैंग का पर्दाफाश हुआ। पुलिस ने बताया चोरी के वक्त राहुल मौके पर मौजूद रहता था। पहले राहुल हैंडल लॉक तोड़ता था और फिर बाइक को डायरेक्ट कर मौके से फरार हो जाता था।

Post a Comment

Previous Post Next Post