इंदौर। इंदौर में मेट्रो प्रोजेक्ट का काम कर रहे एक श्रमिक की मिनी ट्रक की टक्क्र से मौत हो गई। इससे नाराज दूसरे श्रमिकों ने बुधवार सुबह हंगामा कर दिया और मेट्रो प्रोजेक्ट का निर्माण कर रही कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन कर दिया। आधे घंटे बाद अफसरों के समझाने के बाद कर्मचारी फिर काम पर लौट गए।

सुपर कॉरिडोर पर एक श्रमिक मंगलवार रात मेट्रो प्रोजेक्ट का काम कर रहा था। थोड़ी देर बाद वह उतरा और सड़क पार कर दूसरी तरफ जा रहा था। इस बीच लवकुश चौराहा से देपालपुर की तरफ जा रहे एक मिनी ट्रक ने श्रमिक को टक्कर मार दी। इस हादसे में श्रमिक बुरी तरह घायल हो गया और उसे उसके साथी अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर पुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन को जब्त कर लिया और चालक को भी हिरासत में ले लिया। उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया।

सुबह दूसरे श्रमिकों ने काम बंद कर निर्माण कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल लिया। उनका कहना था कि सुरक्षा के इंतजाम ज्यादा रखे जाए और मृत श्रमिक के परिवार को आर्थिक मदद भी मिले। श्रमिकों का कहना था कि इससे पहले भी एक श्रमिक की काम के दौरान मौत हो गई थी। अफसरों ने मदद का आश्वासन दिया और श्रमिक मान गए और फिर काम में जुट गए।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post