दमोह। दमोह जिले के पथरिया तहसील अंतर्गत ग्राम सीतानगर में एक जन शिक्षक को बोर्ड परीक्षा में नकल कराने के नाम पर 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त डीएसपी ने रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त डीएसपी प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि पथरिया तहसील अंतर्गत पुलिस चौकी नरसिंहगढ़ के तहत रामू पुत्र नन्हे भाई रैकवार द्वारा लोकायुक्त में शिकायत की गई थी कि जन शिक्षा केंद्र नरसिंहगढ़ में पदस्थ जन शिक्षक घनश्याम अहिरवार पुत्र पन्नालाल अहिरवार निवासी देवलाई थाना पथरिया द्वारा उसकी बेटी को बोर्ड परीक्षा में नकल करवाने के एवज में सात हजार रुपये की राशि की मांग की थी। जिसमें पहली किस्त के रूप में 2 हजार रुपये जन शिक्षक पूर्व में ले चुका था।
शेष पांच हजार रुपये की राशि
शुक्रवार को देने की बात हुई थी। जिसके तहत आवेदक की शिकायत पर लोकायुक्त सागर की टीम
द्वारा सीता नगर के समीप जन शिक्षक घनश्याम अहिरवार को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते
हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। लोकायुक्त की टीम में डीएसपी प्रफुल्ल श्रीवास्तव,राजेश
खेडे, निरीक्षक बीएम द्विवेदी, आशुतोष व्यास अजय क्षेत्रीय सुरेंद्र सिंह संजीव अग्निहोत्री
संतोष गोस्वामी आदि प्रमुख रहे।
Post a Comment