जबलपुर। सिहोरा थाना क्षेत्र में सुबह के वक्त राष्ट्रीय उच्चपथ पर ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार शिक्षिका की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सिहोरा के वार्ड नंबर 11 कन्या शाला के पास रहने वाली शुलभा बागरी (51 वर्ष) शासकीय प्राथमिक शाला बरखेड़ा स्कूटी क्रमांक एमपी 20 एसजी 9034 से जा रही थीं। उनकी साथी शिक्षिका स्नेह लता यादव (21 वर्ष) भी उनके साथ स्कूल जा रही थीं। घटना के समय मौजूद लोगों ने बताया कि 11 बजे राष्ट्रीय उच्चपथ क्रमांक 30 मनसकरा पेट्रोल पंप के पास कटनी तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक एमपी जीए 0235 ने स्कूटी में टक्कर मार दी। ट्रक शुलभा बागरी के सिर के ऊपर से गुजर गया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। एनएचएआइ की एंबुलेंस 1033 से शव को सिहोरा मोर्चरी भिजवाया गया।

वहीं, बरेला में हुए सड़क हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई। बरेला निवासी छाया झारिया (28 वर्ष) लाइब्रेरी साइंस की छात्रा थी। वह सहेली के साथ बुधवार को मंडला गई थी। जहां से दोनों लौट रही थी। बरेला के पास वे सड़क हादसे में जख्मी हो गई। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां छाया को मृत घोषित कर दिया गया। स्वजनों ने गुरुवार को अंतिम संस्कार कर दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post