आगर-मालवा। नलखेड़ा के ग्राम लटूरी गहलोत में फूड पाइजनिंग का मामला सामने आया है। यहां 189 लोगों की तबीयत बिगड़ गई है। बड़ी संख्या में लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत पर जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची है।

प्रारंभिक रूप से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को गांव में मृत्यु भोज हुआ था। इसमें सभी लोगों ने भोजन किया था। इसी के बाद से सबकी तबीयत बिगड़ गई। खाद्य विभाग की टीम भी गांव पहुंची है। वह भी मृत्यु भोज में बने खाने का सैंपल लेगी। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम पीड़ितों का इलाज करने में जुटी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post