छतरपुर। छतरपुर में शराबी बेटे ने अपने पिता पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। वह अपने छोटे भाई से झगड़ा कर रहा था, पिता ने बीच-बचाव किया तो हमला कर दिया। पिता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

जानकारी के मुताबिक घटना छतरपुर जिला मुख्यालय सिविल लाइन थाना क्षेत्र सटई रोड पीताम्बरा मंदिर कॉलोनी की है। जहां देर रात 64 वर्षीय हरिसिंह पिता खलक सिंह राजपूत पर उसके बड़े बेटे 38 वर्षीय परशुराम लोधी ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में पिता की पीठ और हाथ में चाकू लगा है, जिसे लहूलुहान घायल अवस्था में परिजन जिला अस्पताल लेकर आए।

घायल हरिसिंह और उनकी बेटी उषा लोधी ने बताया कि देर रात तकरीबन 10 बजे घर में सभी सो रहे थे तभी बड़ा भाई शराब के नशे में आया और छोटे भाई शैलेन्द्र सिंह लोधी से झगड़ने लगा। वाद विवाद सुनकर पिता वहां आ गए और बीचबचाव करने लगे तो उसने चाकू से पिता पर हमला कर दिया जिसे बचाने में छोटा भाई भी घायल हो गया।

परिजन बताते हैं कि परशुराम शादीशुदा है। ऑटो चलाता है और शराब का आदी है और रोजाना शराब पीकर घर आता और झगड़ा करता है। घायल पिता का कहना है कि बेटे की रिपोर्ट कर उसे जेल भिजवाना है तो वहीं मां कहती है कि बेटे ने नशे में ऐसा कर दिया हमारे घर का मामला है माफ कर देते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post