इंदौर। घर की दूसरी मंजिल की बालकनी से कुल्ला करते समय नीचे देखने पर एक बुर्जुग का संतुलन बिगड़ गया और वे २० फीट नीचे सड़क पा गिरे। इस हादसे में उनकी मौत हो गई। वे ७६ साल के थे।
घटना तुकोगंज क्षेत्र की है।
यहां रहने वाले रामनारायण पिता गेंदालाल गोमे अपने बेटे और उनके परिवार के साथ रहते
थे। परिवार में पत्नी के अलावा छोटा बेटा और उसका परिवार था। एक बेटे की कुछ समय पहले
मौत हो गई थी। वे कुछ दिन पहले ही अस्पताल से छुट्टी होकर घर आए थे। पेट की परेशानी
के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। घर में वे दूसरी मंजिल पर रहते थे।
वे सुुबह पानी का कुल्ला करते हुए घर की दूसरी मंजिल की बालकनी में खड़े हुए। इस दौरान
वे नीचे देखने लगी, तभी उनके संतुलन बिगड़ गया और वे सिर के बल जमीन पर गिर पड़े। पड़ोसी
ने उन्हें गिरते हुए देखा तो परिवार के लोगों को बताया। इसके बाद रामनारायण को अस्पताल
ले गए, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
Post a Comment