बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में दर्दनाक हादसा हो गया। पति से मामूली कहासुनी के बाद महिला ने अपने चार बच्चों के साथ कुएं में कूदकर जान देने की कोशिश की। हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई है। वहीं महिला और उसकी बड़ी बेटी तैरकर बाहर आ गए, पास के खेत में दोनों बेहोश मिले। पुलिस ने महिला पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. जांच की जा रही है।
जानकारी के
अनुसार दिल दहला देने वाला ये मामला बुरहानपुर जिले के खकनार के टिका बर्डी इलाके का
बताया जा रहा है।
बुरहानपुर जिले
के खकनार थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला प्रमिला पति रमेश सोमवार को अपने चारों
बच्चों के साथ कुएं में कूद गई। उसके तीन बच्चे तो डूब गए, लेकिन खुद महिला बड़ी बेटी
के साथ किसी तरह तैरकर बाहर आ गई और पास ही एक खेत में बेहोशी की हालत में मिली। डूबने
से जिनकी जान गई, उनमें डेढ़ साल की एक बेटी, दूसरी 3,और 4.5 साल का बेटा शामिल है।
पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची, शवों को बाहर निकाला गया।
पूछताछ में पता चला है कि टिका
बर्डी में रमेश और उसकी पत्नी प्रमिला के बीच विवाद हुआ था। दरअसल विवाद काफी मामूली
बताया गया है। ग्रामीणों के अनुसार रमेश ने अपनी पत्नी को खेत में महुआ चुनने के लिए
साथ चलने की बात कही थी, लेकिन दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हो गया। तब गुस्से
में आकर महिला अपने 4 बच्चों को साथ लेकर गांव के ही एक कुए में कूद गई। पुलिस ने महिला
और उसकी बड़ी बेटी को खकनार के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया है और
प्राथमिक तौर पर महिला पर धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
Post a Comment