इंदौर। आजाद नगर इलाके में भगवा ध्वज लगी बाइक लेकर निकल रहे युवकों और मुस्लिम युवकों के बी विवाद हो गया। दोनों युवकों की बाइक रोककर आरोपियों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। बाद में युवक थाने पहुंचे। पुलिस ने इस मामले में आवेदन लेकर जांच करने की बात कही है। आजाद नगर थाने में कन्हैया कौशल और गणेश बकवाले द्वारा की गई शिकायत के अनुसार दोनों रविवार रात कोहिनूर कॉलोनी से बाइक पर जा रहे थे। इस दौरान वर्ग विशेष के कुछ युवकों ने उनकी बाइक रोकी और उस पर लगा भगवा ध्वज छीन लिया। इसके बाद दोनों युवकों के साथ मारपीट करने लगे। दोनों युवक इस दौरान वहां से गाड़ी छोड़कर भागे और थाने पर मामले की जानकारी दी।

भगवा झंडा लेकर वहां क्यों गए

थाने में दोनों युवकों ने जब पुलिस को मामले की जानकारी दी तो वहां मौजूद स्टाफ युवकों पर ही बिफर पड़ा। पुलिसकर्मियों ने कहा कि मुसलमानों के इलाके में भगवा ध्वज लगी बाइक लेकर क्यों गए। बाद में बीट के पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और वहां से बाइक लाकर युवकों को दी।

हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं से लिया आवेदन

इस मामले की जानकारी मिलने पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता आजाद नगर थाने पर पहुंच गए। यहां टीआई इंद्रेश त्रिपाठी से बातचीत के बाद पुलिस ने इस मामले में उनसे आवेदन लिया है। जिसमें आरोपी युवकों के खिलाफ जांच की बात कही गई है। हिंदू संगठन से जुड़े गौरव जोशी ने बताया कि गणेश और कन्हैया स्टूडेंट है। वह छावनी मंडी से अग्रसेन चौराहे तक निकलने वाली विपणन सिलावट की भगवा यात्रा में शामिल होने आए थे। यहां यात्रा खत्म होने के बाद दोनों बाइक से अपने घर जा रहे थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post