भिंड। भिंड पुलिस बचने के लिए एक जुआरी ने क्वांरी नदी में छलांग लगा दी। घटना अटेर थाना इलाके की है। अटेर थाने के 2 जवानों ने रविवार शाम जुए के फड़ पर छापा मारा था। फड़ रौंहदा गांव के पास क्वांरी नदी के किनारे लगा था। पुलिस को आता देख जुआरी भाग खड़े हुए। इस दौरान मुरैना के अंबाह के पीपरी गांव का रहने वाला भूरे सिंह तोमर पुलिस के डर से नदी में कूद गया। तैराकी नहीं आने की वजह से वह तेज पानी के बहाव के साथ बह गया। स्थानीय युवकों को पुलिस ने नदी में उतारा, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद सोमवार सुबह 7 बजे से पुलिस और NDRF की टीम ने एकबार फिर युवक की तलाश शुरू कर दी।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post