शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में रोजगार सहायक की प्रताड़ना से परेशान महिला कर्मचारी ने इस्तीफा दिया है। हालांकि अभी उसका इस्तीफा स्वीकार होने की जानकारी नही मिली है।

मामला जिले के बुढ़ार विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रसमोहिनी का है। महिला मोबिलाइजर के पद पर पदस्थ है। जानकारी के मुताबिक रासमोहनी  ग्राम पंचायत में मोबिलालाइजर के पद पर पदस्थ निशा सोनी ने आरोप लगाया है कि उनके ही पंचायत के रोजगार सहायक बीरेंद्र बरगाही द्वारा काफी समय से मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। कई बार इसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से भी की गई, लेकिन कोई सार्थक परिणाम नही निकला। पिछले दस माह से महिला कर्मचारी रोजगार सहायक की प्रताड़ना का शिकार हो रही है।

निशा सोनी ने कहा कि उसकी माँ कैंसर से जूझ रही है। वह मानसिक रूप से दुखी है। इसके बावजूद कार्यस्थल पर रोजगार सहायक बीरेंद्र बरगाही द्वारा मुझे काफी समय से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। परेशान महिला ने लिखित इस्तीफा अपने ऑफिशियल वाट्सएप ग्रुप में डाला है। इसमें लिखा है कि रोजाना मुझे धमकी दी जा रही है अगर तुम मेरे नाम से शिकायत करोगी तो तुम्हारा वेतन रुकवा दूंगा। मुझे रोजाना परेशान किया जा रहा है। इसलिए इस प्रताड़ना से तंग आकर इस पद से इस्तीफा दे रही हूं। सोमवार को जिला  व जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को लिखित रूप से इस्तीफा देने पीड़ित महिला कर्मचारी जा रही है।

ग्रामवासियों ने बताया कि उक्त रोजगार सहायक की शिकायत पूर्व में भी कई बार की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सूत्रों के अनुसार उक्त रोजगार सहायक क्षेत्रीय विधायक के पति का करीबी बताया जा रहा है। जिसके चलते उस पर कार्यवाही नही हो पा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post