छिंदवाड़ा। सोमवार देर शाम जामुनझिरी में कचरा घर के पास भीषण हादसा हो गया। मां को लेकर जा रहा युवक बाइक सहित ट्रेक्टर में जा घुसा। बिना संकेतक बीच सडक़ पर खड़े ट्रेक्टर में टकराने की वजह हादसा होने की बात सामने आई है। देहात टीआई जीएस उईके ने बताया कि रोहना कुदवारी निवासी 30 वर्षीय अजय पिता हरीशचंद्र धुर्वे अपनी मां सकलाबाई धुर्वे के साथ जा रहा था। जामुनझिरी कचरा घर के समीप खड़े ट्रेक्टर से जा टकराए। अस्पताल ले जाते वक्त अजय ने दम तोड़ दिया। मां सकलाबाई का उपचार जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post