सतना। सतना जिले से गुरु और शिष्य के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। सतना जिले के जैतवारा थाना क्षेत्र की प्राथमिक शाला में कक्षा-5 की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। 11 वर्षीय बालिका से छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने स्कूल के शिक्षक कृष्ण गोपाल त्रिपाठी के खिलाफ धारा 354 आईपीसी, पॉक्सो व एससी/एसटी एट्रोसिटीज एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
बालिका के बयान
के बाद देर रात केस दर्ज होते ही आरोपी शिक्षक फरार हो गया। थाना प्रभारी सुरभि शर्मा
ने बताया कि नाबालिग छात्रा ने बयान में बताया कि शनिवार को स्कूल में वह अपनी सहेलियों
के साथ खेल रही थी। इसी दौरान मास्टर कृष्ण गोपाल ने हाथ पकड़कर उसके साथ अश्लील हरकत
की। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। आरोपी शिक्षक खुटहा गांव का रहने
वाला है।
मामले में पुलिस की लापरवाही
सामने आई है। परिजन बालिका को लेकर शनिवार शाम थाना गए थे। तब एफआईआर दर्ज नहीं की
गई। परिजन दो-तीन ग्रामीणों की मदद से आरोपी शिक्षक को भी पकड़कर थाना ले आए थे। पहले
केस दर्ज नहीं होने से आरोपी भाग गया। बाद में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें बच्ची ने
शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ की बात कैमरे पर कही। वीडियो वायरल होने के बाद मामला एसपी
आशुतोष गुप्ता के संज्ञान में आया। एसपी ने थाना प्रभारी सुरभि शर्मा को बच्ची के बयान
दर्ज कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। टीआई उस समय मैहर में नवरात्र मेला ड्यूटी
पर थीं। देर रात थाना पहुंचकर बालिका व परिजनों को बुलाकर बयान लिए। मामले में डीएसपी
मुख्यालय ख्याति मिश्रा का कहना है कि शनिवार शाम बालिका के परिजन थाना आए थे लेकिन
शिकायत किए बिना चले गए थे।
Post a Comment