दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह में दो पुलिस आरक्षकों ने शराब पीकर जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने वेल्डिंग मशीन संचालक से मारपीट कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद दमोह एसपी राकेश कुमार सिंह ने दोनों को निलंबित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार दोनों आरक्षक नरेंद्र सिंह ठाकुर और जलेश पटेलदमोह जिले के कुम्हारी थाने में पदस्थ हैं। धुलेंडी के दूसरे दिन गुरुवार को पुलिस कर्मियों ने होली खेली, जिसका समय दोपहर 2 बजे तक निर्धारित था। जिला मुख्यालय पर एसपी राकेश कुमार सिंह ने पुलिस के अधिकारियों के साथ होली खेली। इसी क्रम में कुम्हारी थाने में पदस्थ पुलिस कर्मियों ने भी जमकर होली खेली और एक दूसरे को रंग लगाया और डीजे की धुन पर डांस किया।

आरक्षक नरेंद्र और आरक्षक जलेश शाम 5  बजे के बाद भी शराब के नशे में डांस कर रहे थे। तभी बिजली गुल हो गई । इसके बाद यह दोनों आरक्षक थाने के सामने वेल्डिंग की दुकान चलाने वाले अजय विश्वकर्मा के पास पहुंचे और गालियां देते हुए उसके साथ मारपीट कर थाने ले जाने लगे। इसी दौरान वहां खड़े एक व्यक्ति ने मारपीट का वीडियो बना लिया। एसपी ने वीडियो देखने के बाद कुम्हारी थाना प्रभारी वंदना गौर को दोनों आरक्षकों का मेडिकल कराने के लिए कहा। निर्देश मिलते ही थाना प्रभारी ने दोनों आरक्षकों को बुलवाया, लेकिन वे फरार हो गए। इसकी सूचना उन्होंने एसपी को दी और उसके बाद एसपी ने दोनों आरक्षकों को निलंबित कर दिया।

दुकान संचालक ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर दोनों आरक्षकों पर करवाई की मांग की। एसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरक्षक शराब के नशे में कुम्हारी थाने के सामने ही एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर रहे थे जिसका वीडियो वहां खड़े किसी युवक द्वारा बनाया गया और उनके पास भी फोन पर इस घटनाक्रम की सूचना दी गई। यह दोनों आरक्षक शाम 5  बजे के बाद भी शराब के नशे में होली खेलते हुए लोगों को परेशान कर रहे थे, जबकि होली खेलने का समय दोपहर 2:00 बजे तक निर्धारित किया गया था। इसलिए इन दोनों आरक्षकों को निलंबित किया गया है। साथ ही इस मामले की जांच की जा रही है जिसके बाद आगे की कार्रवाई भी की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post