शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल में नाबालिग का शव कुएं में मिलने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों की मदद से शव को निकाला गया। बच्ची कुएं में कैसे गिरी, पुलिस छानबीन कर रही है।

जानकारी के अनुसार मामला शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र की दर्शिला चौकी अंतर्गत ग्राम बिलटिकुरी का है। बताया गया कि गुरुवार की शाम करीब सात बजे तक 13 वर्षीय रिंकी पिता शिवकुमार पनिका घर पर नहीं आई। जिसके बाद परिजनों द्वारा आसपास पड़ोस में पता किया गया लेकिन वह नहीं मिली। काफी देर तक तलाश करने पर कोई पता नहीं चल सका।

इस बीच शंका के आधार पर घर की बाड़ी में स्थित कुएं में जब टॉर्च मार कर देखा गया तो रिंकी पानी में अचेत पड़ी नजर आई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और बच्ची को निकाला। बच्ची की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढार भेजा गया। फिलहाल मर्ग कायम कर पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post