इंदौर। इंदौर के भंवरकुआं क्षेत्र में गुरुवार सुबह टायर गोडाउन में आग लग गई। गोडाउन दूसरी मंजिल पर बना था।पहली मंजिल पर टायर मोल्डिंग का काम होता था। आग लगने के बाद गोडाउन में रखें पुराने टायरों ने आग पकड़ ली और काले धुंए के बादल दो किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहे थे। सूचना मिलते ही मौके पर फायरब्रिगेड की दमकल पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की। दो से तीन टैंकर पानी डालकर आग पर काबू पा लिया गया।

पंचनामा बनाए बगैर आए अफसर : फायर ब्रिगेडकर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के बाद गोडाउन मालिक की जानकारी जुटाने की कोशिश की लेकिन मौके पर कोई नहीं मिला। आसपास के दुकानदारों ने भी यह नहीं बताया कि गोडाउन किसका है। फायर ब्रिगेड के अफसर घटना का पंचनामा बनाए बगैर ही लौट आए। आग लगने की वजह भी उन्हें पता नहीं चली।

अवैध रूप से चलता है टायर मोल्डिंग का काम

भंवरकुआ क्षेत्र में टायर मोल्डिंग का काम होता है। बगैर अनुमति के हो रहे इस काम में पुराने टायरों को मोल्ड करते है। उससे क्षेत्र में वायु प्रदूषण भी खूब होता है, लेकिन उस दुकानदारों पर कार्रवाई नहीं होती।


Post a Comment

Previous Post Next Post