भोपाल। हबीबगंज इलाके में बदमाशों ने बुधवार रात जमकर उत्पात मचाया। कार सवार परिवार की गाड़ी रोककर नशे में धुत बदमाशों ने बियर की बोतल से महिला का सिर फोड़ दिया। पति, देवर पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। हमले में चार लोगों को गंभीर चोट लगी है। पीड़िता ने पुलिस पर आरोपियों का साथ देने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पुलिस ने आरोपियों को बचाने के लिए सामान्य धाराओं में केस रजिस्टर्ड किया है।
जानकारी के
मुताबिक, रविशंकर नगर नगर निवासी मोना चौहान (24) पति अभिषेक चौहान गृहणी हैं। अभिषेक
निजी कंपनी में जॉब करते हैं। बुधवार रात 11:30 बजे वह पति अभिषेक, देवर आयुष चौहान,
सिद्धार्थ के सात कोलार से अपने घर जा रही थीं। वह अभी घर के पास सांची पार्लर के पास
पहुंची ही थीं कि सड़क पर बैठे 6-7 बदमाशों ने उनकी गाड़ी रुकवाई। सभी नशे की हालत में
दिखे। मोना के पति ने जब कार से उतरकर गाड़ी रूकवाने की वजह पूछी तो महिला व उसके पति
को गालियां देने लगे।
मना करने पर
अभिषेक के सिर पर डंडे से हमला कर दिया। जब महिला ने बीच-बचाव किया तो उसके सिर पर
बियर की बोतल मार दी। जिससे दोनों के सिर से खून बहने लगा। मारपीट होता देख देवर व
उसके दोस्त आ गए तो बदमाशों ने डंडे व कांच की बोतल से उनकी भी पिटाई कर दी। जिसके
सभी को गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके पांच आरोपियों को गिरफ्तार
कर लिया है। मोना के साथ उनका सालभर का बच्चा भी था। झूमा-झटकी में वह भी मां की गोद
से सड़क पर गिर गया। गनीमत रही उसे ज्यादा चोट नहीं आई
टीआई मनीष राज सिंह ने बताया
कि रविशंकर नगर में बुधवार देर रात गाड़ी टकराने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ था।
दोनों पक्षों का मेडिकल कराया गया है। मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार एफआईआर दर्ज की गई
है। उसमें शांतिभंग करने के आरोप में पांच लोगों मदन भंडारी, आरिफ खान, रितिक मानवीय,
आकाश मेसराम, मनीष को गिरफ्तार किया गया है। बाकी अन्य पहलुयों पर विवेचक कार्रवाई
करने जाएंगे। इसके बाद विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment