दमोह। दमोह शहर की सड़कों पर उस समय हड़कंप के हालात बन गए, जब पति-पत्नी के द्वारा शराब के नशे में घंटाघर के समीप जमकर उत्पात मचाया गया। काफी देर सड़कों पर हड़कंप के हालत बने रहे। बता दें कि पति-पत्नी ने इतनी अधिक शराब पी रखी थी कि हंगामा करने के बाद यह सड़क पर ही बेहोश होकर गिर गए, जिन्हें देखने के लिए लोगों का हुजूम लगा रहा। पति-पत्नी बेसुध पड़े थे, वहां के लोग अपनी दुकानें भी नहीं खोल सके। इनके ऊपर पानी डाला गया, कुछ समय के बाद जब इन्हें होश आया तो यह लोग वहां से चले गए।

बताते चलें, पति-पत्नी भीख मांगते हैं और इसी तरह शराब पीकर आए दिन दमोह की सड़कों पर हंगामा करते हैं। शनिवार सुबह तकरीबन नौ बजे इन्होंने काफी अधिक शराब पी ली और उसके बाद घंटाघर से लेकर स्टेशन चौराहे वाले मार्ग पर लोगों से धक्का-मुक्की की। काफी देर हंगामा किया, जिससे लोग अपने आप को बचाते हुए भागे।

Post a Comment

Previous Post Next Post