ग्वालियर। ग्वालियर में एक छात्रा का काफी समय से सिरफिरा युवक पीछा कर रहा था। सिरफिरा कॉलेज आते-जाते समय छात्रा का पीछा करता और अश्लील कमेंट्स करता था। जब छात्रा ने विरोध किया और उसे समझाया तो सिरफिरा उखड़ गया। सिरफिरे पड़ोसी ने उसके घर के सामने ही अपने कपड़े उतार दिए और अपहरण कर रेप की धमकी दी। घटना पड़ाव क्षेत्र की है। छात्रा और उसके परिजन घबरा गए हैं। छात्रा ने पुलिस अफसरों से मामले की शिकायत की, जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
शहर के पड़ाव
एरिया स्थित पाल डेयरी के पास रहने वाली 23 वर्षीय M.COM की छात्रा ने शिकायत की है
कि उसके घर के पास घनश्याम बाथम रहता है। काफी समय से वह उसका पीछा कर परेशान कर रहा
था और उसे अश्लील कमेंट्स करता है। जब भी वह कॉलेज या कोचिंग जाती है तो उसके पीछे
आता है और रास्ते में रोककर बातचीज करने लगता है। वह कहता है कि मैं उससे दोस्ती करूं।
जब उसकी हरकतें सिर से ऊपर हुईं तो उसे समझाया, लेकिन उस पर कोई असर नहीं हुआ तो परिजन
से शिकायत की। शिकायत से नाराज सिरफिरे ने दरवाजे पर आया और निर्वस्त्र होकर खड़ा हो
गया और धमकी दी कि अगर उससे संबंध नहीं बनाए तो वह उसे उठवा लेगा।
भतीजी को करने
लगा परेशान
छात्रा ने पुलिस को बताया कि
सिरफिरा आरोपी उसे कई दिन से परेशान कर रहा था, लेकिन वह बदनामी के डर से चुप रही।
आरोपी उससे दोस्ती करने की कह रहा था, लेकिन उसकी खामोशी को आरोपी ने कमजोरी समझ लिया
और उसकी भतीजी का पीछा करने लगा। उसे परेशान करने लगा। जिस पर उसने शिकायत करने का
फैसला लिया। इसके बाद पड़ाव थाना पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर सिरफिरे आरोपी को
हिरासत में ले लिया गया है।
Post a Comment