ग्वालियर। ग्वालियर में पुलिस का स्मैक तस्करों के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है। 25 लाख रुपए की स्मैक के साथ एक महिला तस्कर को पकड़ा गया है। महिला से 252 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। इसे पुलिस ने रेलवे ओवरब्रिज पड़ाव के नीचे से पकड़ा है। महिला बहुत शातिर है जब उससे पुलिस ने पूछा कि यह स्मैक वह कहां से लाई है तो उसका कहना है कि एक अनजान व्यक्ति से उसने यह स्मैक खरीदी है। हर बार वह स्मैक दे जाता है। इनकी छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर वह शहर में बेचती है। पुलिस को यकीन है कि महिला पूरे रैकेट को जानती है। इसलिए अभी उससे पूछताछ का दौर जारी है।
क्या है पूरा
मामला
शहर के पड़ाव
थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि नया पड़ाव रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे आबकारी कार्यालय
के पास एक महिला तस्कर स्मैक बेच रही है। सूचना मिलते ही पड़ाव थाने की एक टीम बनाई
और तस्कर की तलाश के लिए रवाना किया। पुलिस टीम मुख्य द्वारा बताए गए स्थान पर तफ्तीश
करने पहुंची जहां एक संदिग्ध महिला पुल के पास खड़ी दिखाई दी। पुलिस को अपनी ओर आता
देख महिला ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे हिरासत में लिया।
तलाशी लेने पर महिला के बैग से 252 ग्राम स्मैक बरामद बरामद की गई है। पुलिस पूछताछ
में पकड़ी गई महिला तस्कर की पहचान 25 वर्षीय हिना जाटव पुत्री रमेश जाटव निवासी बी
ब्लॉक समाधिया कॉलोनी के रूप में हुई है। महिला तस्कर ने पुलिस को बताया है कि इससे
पहले भी वह कई बार स्मैक बेच चुकी है।
एक घंटा किया
इंतजार, तब मिली सफलता
पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान
पड़ाव पुल के नीचे घेराबंदी की और संदेही तस्कर की तलाश की, लेकिन करीब एक घंटा इंतजार
के बाद भी जब तस्कर नहीं आई तो पुलिस टीम वापस लौटने वाली थी कि तभी एक महिला पुलिस
को देखते ही वापस लौटने लगी, शंका होने पर पुलिस ने उसे पकड़ा और तलाशी ली तो उसके
पास से करीब 252 ग्राम स्मैक बरामद की।
Post a Comment