इंदौर। इंदौर के छोटा नेहरु स्टेडियम में ग्वालियर से कुश्ती देखने आए अमरदीप (40) पुत्र सत्यनारायण की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कुश्ती देखने के दौरान रविवार रात में उनकी तबीयत बिगड़ी। इसके बाद उन्हें एमवाय अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक रूप से जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। अमरदीप मूल रूप से ग्वालियर के रहने वाले थे। वहीं कुश्ती लड़ने के भी शौकीन थे। डॉक्टरों के मुताबिक संभवत: हार्ट अटैक से अमरदीप की मौत हुई है। पुलिस के मुताबिक शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post