उमरिया। उमरिया जिले के पाली अंतर्गत बिरसिंहपुर की बंद कोयला खदान में एसआईएसएफ के जवान अपनी जान को हथेली में रखकर ड्यूटी कर रहे हैं। कोयले की चोरी करने आए 10-12 हथियारबंद बदमाशों ने रविवार रात को एसआईएसएफ जवानों पर हमला कर दिया। हमले में एक एसआईएसएफ जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। यह घटना कोई पहली बार नहीं है। इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। इसकी शिकायत उन्होंने थाने में दी थी। वरिष्ठ अधिकारियों को भी सूचना दी थी लेकिन उन्होंने और थाने के कर्मचारी कोई सुनवाई नहीं करते हैं।
एसआईएसएफ का
एक जवान संदीप लोधी गंभीर रूप से घायल है। साथ में अंकित जाट भी घायल है। उन्हें उपचार
के लिए शहडोल जिला अस्पताल रैफर किया गया है। संदीप लोधी का कहना है कि इससे पहले भी
हमने कई बार वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी है कि इस प्रकार चोर हम पर हमला करते हैं।
इसके बाद भी कोई वरिष्ठ अधिकारी सुनवाई नहीं करता है। हमें मरने के लिए यहां अकेला
छोड़ देते हैं। इसके अलावा थाने में भी कई बार एसआईएसएफ के जवानों ने सूचना दी, लेकिन
थाने में भी उनकी सुनवाई नहीं हुई। वारदात के बाद सब-एरिया मैनेजर के साथ थाना प्रभारी
आरके धारिया भी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और आगे की कार्यवाही जारी है। जिन लोगों ने
हमला किया, उनकी पहचान की जा रही है।
Post a Comment