उज्जैन। सोमवती अमावस्या पर सोमतीर्थ कुंड में स्नान का पौराणिक महत्व है। इसी कारण आज सुबह देशभर से आए हजारों श्रद्धालुओं ने रणजीत हनुमान के पास स्थित सोमतीर्थ कुंड और रामघाट पर आस्था से स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सोमकुण्ड पर पीएचई और नगर निगम का अमला व्यवस्था में जुटा रहा। कुंड में साफ पानी भरने और फव्वारे लगाने के साथ यहां बैरिकेडिंग, कपड़े बदलने के शेड, पीने के पानी, चिकित्सा की व्यवस्था की गई।

सोमवती अमावस्या पर सर्वार्थ सिद्धि योग में देशभर से आए हजारों श्रद्धालुओं ने शिप्रा व सोमकुंड में स्नान किया। सुबह से शुरू हुआ स्नान का सिलसिला देर शाम तक चलेगा। आस्थावानों ने तीर्थ स्थल पर दान पुण्य कर ज्योतिर्लिंग महाकाल सहित शहर के अन्य मंदिरों में दर्शन व पूजन अर्चन किया। वैसे तो पर्व स्नान के लिए देशभर से लोगों के उज्जैन पहुंचने का सिलसिला रविवार रात से शुरू हो गया था। लोगों ने शिप्रा व सोमतीर्थ पर भजन कीर्तन कर रात गुजारी। सोमवार को जैसे ही सूर्योदय हुआ स्नान का क्रम शुरू हो गया।

प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सोमतीर्थ स्थित सोमकुंड में फव्वारों का इंतजाम किया था। श्रद्धालुओं ने फव्वारों में स्नान कर तीर्थ क्षेत्र स्थित श्री सोमेश्वर महादेव के दर्शन व पूजन किया। इधर, शिप्रा के रामघाट व दत्त अखाड़ा घाट पर स्थानीय के साथ दूरदराज से आए भक्तों ने शिप्रा जल में आस्था की डुबकी लगाई। सुबह के समय शिप्रा के घाटों पर सिंहस्थ जैसा नजारा दिखाई दिया। स्नान के बाद लोगों ने ब्राह्मणों को दान, दक्षिणा तथा भिक्षुकों को भोजन भी कराया।

Post a Comment

Previous Post Next Post