छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में जमीनी विवाद के मामले में न्याय नहीं मिलने की शिकायत को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश करने वाले किसान नरेश पवार ने आज अपने खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नरेश पवार ने किन कारणों से आत्महत्या की है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
बताया जाता है कि मोहखेड़ नरसाला
निवासी नरेश पवार की 12 एकड़ पुश्तैनी जमीन बेहरिया भुताई में है। पिछले साल नरेश पवार
ने इस जमीन के कुछ हिस्से पर किसी और के कब्जे करने की शिकायत को लेकर न्याय नहीं मिलने
की बात की थी इसे लेकर उसने 7 दिसंबर 2021 को कलेक्ट्रेट में जहर पिया था। जिसके बाद
दोबारा मोहखेड़ तहसील परिसर में किसान ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। आज
नरेश पवार ने इसी विवादित जमीन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किसान ने आत्महत्या
क्यों की है इस मामले की फिलहाल जांच जारी है।
Post a Comment