रतलाम। रतलाम जिले के आदिवासी अंचल शिवगढ़ में बीती रात सोशल मीडिया पर कमेंट को लेकर कुछ लोगों में विवाद हो गया। आपसी कहासुनी से शुरू हुआ विवाद हाथापाई तक जा पहुंचा। मारपीट के दौरान चाकूबाजी की घटना हो गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, वहीं इस घटना में चार अन्य लोग घायल भी हुए है, जिनका उपचार जारी है।

पुलिस के अनुसार मंगलवार रात को शिवगढ़ के छात्रावास मैदान में हुई चाकूबाजी की इस घटना में पीपली चौक निवासी रेडिमेड कपड़ा व्यवसायी अभिषेक पाटनी (19) की मौत हो गई। अभिषेक और उसके साथी ऋषभ रेगा और गौरव सोनी का दूसरे पक्ष के रेडिमेड कपड़ा व्यवसायी महेश हाड़ा, अंकित, रवि राठौर के बीच विवाद हुआ था। दरअसल दोनों पक्षों के बीच पूर्व से विवाद चला आ रहा था। इस बीच सोशल मीडिया पर कमेंट्स को लेकर रात को फिर विवाद हो गया। इसमें चाकूबाजी होने पर एक पक्ष से अभिषेक, ऋषभ, गौरव और दूसरे पक्ष से महेश हाड़ा घायल हो गए। अभिषेक और महेश की पीपली चौक में आमने-सामने दुकान है।

घटना में गंभीर रूप से घायल अभिषेक को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया था, लेकिन यहां पहुंचने से पहले रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। ऋषभ और गौरव को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अतिरिक्त दूसरे पक्ष के महेश हाड़ा को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जबकि इनके साथी अंकित व रवि को मामूली चोट आना बताई गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post