ग्वालियर। ग्वालियर में एक 19 वर्षीय युवती की मौत सिर्फ गलतफहमी के चलते हो गई है। युवती को तेज खांसी थी। घर में खांसी की दवा समझकर वह कीटनाशक उठाकर पी गई। हालत बिगड़ने पर परिजन ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था लेकिन शरीर में जहर फैलने के कारण उसने तड़पते हुए दम तोड़ दिया। घटना सोमवार को महाराजपुरा के चंदूपुरा गांव की है। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निगरानी में लेकर मर्ग कायम कर लिया है।
पूरा मामला
शहर के महाराजपुरा
स्थित चंदूपुरा निवासी 19 साल की खुशी पुत्री रामलाल परिहार की मौत एक गलत फहमी के
चलते हो गई है। खुशी पढ़ी लिखी नहीं थी। बचपन में ही उसने पढ़ाई छोड़ दी थी। कुछ दिन पहले
की बात है खुशी को काफी तेज खांसी थी। 6 जनवरी की रात जब खुशी को खांसी हो रही थी तो
उसने अंधेरे में खांसी की जगह कीटनाशक पी लिया। जब उसकी हालत बिगड़ी तो परिजन उसे अस्पताल
ले गए। तब पता लगा कि उसने कीटनाशक पी लिया है। यह बात 6 जनवरी की है।
अस्पताल से
पुलिस को सूचना पहुंची और खुदकुशी के प्रयास की आशंका पर पुलिस चंदूपुरा पहुंची और
पड़ताल की तो खुशी के परिजन ने बताया कि उसे खांसी हो रही थी इसीलिए उसने घर में खांसी
की बोतल में भरा रखा कीटनाशक केमिकल पी लिया था। कीटनाशक पीते ही वह उल्टियां करने
लगी जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी थी हालत को भी करते थे उसे जयारोग्य अस्पताल में भर्ती
कराया था। जेएएच हॉस्पिटल में लगभग एक महीने इलाज के बाद मंगलवार 7 फरवरी को खुशी ने
तड़पते हुए दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। साथ
ही मर्ग कायम कर लिया है।
धोखे से पी
लिया था कीटनाशक
मृतक युवती
के पिता रामलाल परिहार का कहना है कि उनकी बेटी खुशी को खांसी हो रही थी इसलिए उसने
घर में रखी कांच की बोतल में भरा कीटनाशक पी लिया था। जिससे उसकी हातल बिगड़ने लगी थी
हालत बिगड़ने पर हमने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था झा उसके शरीर में
जहर फैलने के कारण उसकी मौत हो गई है।
पुलिस ने कहना
इस मामले में महाराजपुरा थाना
प्रभारी पंकज त्यागी का कहना है कि एक युवती की कीटनाशक पीने से हालत बिगड़ी थी। परिजन
ने अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उसकी मौत हो गई है। पोस्टमार्टम कराया गया है और
जांच की जा रही है।
Post a Comment