ग्वालियर। ग्वालियर शहर के ट्रांसपोर्ट नगर में पार्किंग नंबर 6 पर व्यापारी का शव उनकी ही दुकान में मिला। शिनाख्त 35 वर्षीय सूरज पुत्र खच्चूराम जाटव निवासी नाका चंद्रवदनी के रूप में हुई है। वे लोहे के टैंक बनाने का कारोबार करते थे। सूरज रात को जब घर नहीं पहुंचे, तो सुबह तलाशते हुए परिजन दुकान पर पहुंचे। हत्या सिर और मुंह पर हथौड़ा मारकर की गई है। पुलिस पता लगा रही है कि रात को कब तक कर्मचारी दुकान पर थे और यह घटना किस समय की है।
Post a Comment