ग्वालियर। ग्वालियर में पुराने विवाद के चलते एक युवक ने घर के बाहर खड़ी पांच गाडियों में आग लगा दी। इस आग में तीन गाडियां पूरी जलकर खाक हो गई और दो गाड़िया हल्की आग की चपेट में आई है। आग की सूचना तत्काल गाड़ियों के मालिकों ने फायर को दी। लेकिन जब तक वह मौजूद लोगों ने आग लग रही गाड़ियों पर पानी डालकर बुझा दिया। मामले का पता चलते ही फायर ब्रिगेड दमकल और पुलिस मौके पर जा पहुंची। फिलहाल पुलिस ने गाड़ी मालिकों की शिकायत पर आग लगाने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है।
पूरा मामला
ग्वालियर के
कोतवाली थाना पुलिस ने बताया है कि रविवार-सोमवार रात के दरमियान फोन पर मनीराम के
बाड़े में रहने वाले संजीव पांडे ने सूचना दी थी कि उनके घर बाहर खड़ी पांच गाड़ियों में
पड़ोस में रहने वाले अनुज शर्मा नाम के युवक ने पुराने विवाद के चलते आग लगा दी। आग
लगने से 3 गाड़िया पूरी तरह जल गई है। वही दो गाड़ी आग की चपेट में आने से थोड़ी जल गई
थी जिनपर पानी डालकर आग को बुझा दिया गया है। मामले की सूचना मिलते ही थाने का बल मौके
पर पहुंचाया था गाड़ी मालिकों की शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश
शुरू कर दी है फिलहाल आरोपी घर से फरार हो गया है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आरोपी की तलाश
में पुलिस
घटना की जानकारी देते हुए गाड़ी
के मालिक संजीव पांडे ने पता है कि कल रात में खाना खाने के बाद घर में सो रही थी तभी
रात के करीब 2 से 3 बजे उनके घर के बाहर खड़ी उनकी गाड़ी और पड़ोसियों की गाड़ी में
पड़ोस में रहने वाले युवक अनुज शर्मा ने आग लगा दी और वहां से भाग निकला। आग की लपटों
को देखकर मैं और पड़ोसी बाहर आए तब तक मेरी और दो अन्य पड़ोसियों की गाड़ी जलकर राख
हो गई थी। वही 2 गाड़ियां आग की चपेट में आने के कारण मामूली तौर पर जल थी जिन्हें
पानी डालकर बुझा दिया गया। संजीव पांडे का यह कहना है कि हमारे पास में रहने वाली एक
लड़की को युवक अनुज शर्मा लगातार छेड़छाड़ परेशान कर रहा था जिस पर लड़की के भाई क्या
उससे 1 दिन पहले विवाद हो गया था पड़ोसियों ने भी उसे समझाया था लेकिन वह झगड़ा करने
के लिए उतारू था उसी विवाद के कारण युवक ने गाड़ियों में आग लगाई है।
Post a Comment