खंडवा। खंडवा जिले के आदिवासी ब्लॉक खालवा में दो लोगों की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है। जंगल में बने हनुमान मंदिर पर चोला चढ़ाने जा रहे युवकों पर हमला किया गया। इस हमले में धारदार हाथियारों का भी प्रयोग किया गया, जिसके चलते दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इतना ही नहीं हमलावरों ने एक युवक की दोनों आंखें निकाल ली। फिलहाल, हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। खंडवा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बता दें कि मामला खालवा थाना एरिया का है। आदिवासी क्षेत्र ताल्याखेड़ी गांव में जंगल के रास्ते पर घात लगाकर बैठे हमलावरों ने नाम पूरा के रहने वाले बद्रीलाल पिता जगदीश यादव और तुलसीराम पिता हीरालाल यादव पर उस समय हमला किया, जब वे हनुमान मंदिर में चोला चढ़ाने जा रहे थे। हमलावरों ने उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया, जिससे उनकी जान मौके पर ही चली गई।

घात लगाकर बैठे थे

पुलिस की माने तो दोनों हत्यारों को पता था कि वह चोला चढ़ाने मंदिर जाएंगे। इसलिए उन्होंने पहले से ही उस स्थान पर घात लगा रखी थी। हमलावरों ने फर्शे और धारदार हथियारों से दोनों ही लोगों पर अंधाधुंध कई वार किए, जिसके चलते बद्रीलाल और तुलसीराम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हमलावर यहीं नहीं रुके, उन्होंने बद्रीलाल की दोनों आंखें भी शरीर से निकाल ली। वहीं, दूसरे सख्श तुलसीराम का भी सिर पत्थर मारकर कुचल दिया।

हत्या की सूचना मिलते ही खालवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। घटना की गंभीरता को देखते हुए खंडवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह भी मौका-ए-वारदात पर पहुंचे। हालांकि अभी तक इस नृशंस हत्याकांड के कारण का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल, पुलिस को आशंका है कि किसी पुरानी रंजिश के चलते हत्यारों ने घटना को अंजाम दिया होगा।

पुलिस अधीक्षक ने बताया

खंडवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की पिपलोद और खालवा की बॉर्डर पर बसे गांव ताल्याखेड़ी के जंगल में दो लोगों का मर्डर हुआ है। हालांकि, उनके परिजनों ने पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों के नाम बताए हैं। फिलहाल, डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम मौके पर जांच कर रही है। साथ ही पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद जो भी सबूत मिलेंगे, उस पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post