भोपाल। भोपाल में पटाखा व्यापारी के साथ हनीट्रैप का मामला सामने आया है। ऑफिस गर्ल ने बिजनेस के सिलसिले में उसे मिलने बुलाया। व्यापारी का आरोप है कि युवती ने डरा-धमकाकर उसके कपड़े उतरवा लिए, इसके बाद उसके बॉस ने इसी हालत में उसका VIDEO बना लिया। 7 हजार कैश और सोने की चेन छीन ली। 20 हजार रुपए अलग से ट्रांसफर करा लिए। 10 लाख रुपए की डिमांड की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित व्यापारी पिपलानी इलाके में रहते हैं। घटना अयोध्या बाइपास इलाके की है।
व्पापारी ने पुलिस को बताया
मेरा नाम संजय
सोनी है। 42 साल उम्र है। लालघाटी (भोपाल) में पटाखे की दुकान चलाता हूं। आज से
8-10 दिन पहले मेरी जान-पहचान पूजा शर्मा नाम की युवती से हुई थी। उसने मुझे पार्ट
टाइम बिजनेस करने का ऑफर दिया। मुझे भी पार्ट टाइम बिजनेस की जरूरत थी। 18 फरवरी को
पूजा के बुलाने पर उसके ऑफिस फ्यूचर इंटर प्राइजेज पहुंच गया। ऑफिस अयोध्या बाइपास
में मकान नंबर-87, सुदामा सनसिटी में है। मैं यहां दोपहर 1.45 बजे पहुंचा था।
ऑफिस में पूजा
अकेली मिली। मैं उससे बिजनेस के बारे में बातचीत करने लगा। वह बोली- मेरी दुकान में
चिप्स, दोना-पत्तल बनाने की मशीन है। मैंने उसे मशीन दिखाने के लिए बोला। इस पर उसने
कहा- मेरे सर साहिल आने वाले हैं। मशीन तो मिल जाएगी, लेकिन उसका रेट सर ही बता पाएंगे।
अभी आप बैठे रहो।
थोड़ी देर बाद
पूजा मुझे मशीन दिखाने का कहकर ऑफिस के दूसरे कमरे में बुलाकर ले गई। अंदर से दरवाजा
बंद कर मुझे डरा-धमकाकर कपड़े उतारने के लिए कहने लगी। मैंने मना किया तो बोली- कहा
नहीं मानोगे ताे झूठे केस में फंसा दूंगी।
इतने में दूसरे
दरवाजे से एक व्यक्ति आया। उसने अपना नाम फरीद खान उर्फ साहिल बताया। वह मेरा
VIDEO बनाकर बलात्कार के केस में फंसाने के लिए डराने लगा। वह VIDEO को सोशल मीडिया
पर वायरल करने की धमकी देने लगा।
मेरी जेब में
रखे 7500 रुपए निकाल लिए। मेरे गले से करीब 5 तोला वजनी सोने की चेन छीन लिया। बोला-
तुझे अपनी इज्जत प्यारी है तो मुझे और पूजा को 10 लाख रुपए लाकर दो। साहिल ने मुझे
स्कैनर यूपीआई आईडी futurebpl972@ybi दी। इसमें उसने 10 लाख रुपए डलवाने के लिए धमकाया।
मैंने अपनी
दुकान पर काम करने वाले लड़के संजय रजक को कहा कि अपने पास से 20 हजार रुपए इस यूपीआई
आईडी स्कैनर नंबर में futurebpl972@ybi को वॉट्सऐप से भेज रहा हूं, इस पर पैसे डाल
दो। संजय रजक ने 20 हजार रुपए साहिल के अकाउंट में यूपीआई आईडी futurebpl972@ybiके
जरिए भेज दिए।
इसके बाद पूजा
ने कहा- अभी यहां से चले जाओ। यदि तुमने 10 लाख रुपए दो दिन के अंदर लाकर नहीं दिए,
तो तुम्हारा जो VIDEO बनाया है, उसमें अपनी फोटो को ऐप से धुंधलाकर वायरल कर दूंगी।
साहिल ने कहा-
पूजा जो कह रही है, उसको मान ले, नहीं तो हम दोनों VIDEO वायरल कर देंगे। पूजा शर्मा
और साहिल उर्फ फरीद ने मिलकर मुझे झूठे केस में फंसाने और बदनाम करने की धमकी देकर
जबरदस्ती 27,500 रुपए और सोने की चेन छीन ली।
(पीड़ित ने जैसा
FIR में लिखाया)
नर्मदापुरम
की रहने वाली है पूजा
एडिशनल डीसीपी राजेश सिंह भदौरिया
ने बताया कि आरोपी पूजा शर्मा मूलत: नर्मदापुरम की रहने वाली है। साहिल छोला इलाके
का रहने वाला है। पूजा को साहिल नौकरी पर रखा है। पूजा से दोस्ती बढ़ने के बाद पीड़ित
व्यापारी की मोबाइल पर उससे चैटिंग होती थी। पूजा के कहने पर ही व्यापारी उसकी दुकान
में मिलने पहुंचा था। साहिल ने अपने मोबाइल से पीड़ित का VIDEO बनाया था।
Post a Comment