रतलाम। रतलाम जिले के आदिवासी अंचल सैलाना में देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इसमें ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर जाम लग गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अस्पताल पहुंचाने के साथ वाहनों को सड़क से हटाकर जाम खुलवाया।
सैलाना पुलिस
के अनुसार थाना क्षेत्र के डोकरिया कुंड निवासी तीन युवक अपने मामा के घर मिलने गए
थे। लौटते समय रात करीब 8:30 बजे सैलाना के ग्राम गोर्धनपुरा के समीप एक ट्रैक्टर से
इनकी बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना
में बाइक सवार जय उर्फ अजू भगोरा (16), अंकित
भगोरा (20) और सुनील भगोरा (19) की मौत हुई है। घटना के बाद मौके से गुजर रहे
लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी थी। मौके पर उपस्थित लोगों की माने तो घटना के
बाद बाइक पर सवार तीनों युवक ट्रैक्टर के नीचे बाइक समेत बुरी तरह से फंस चुके थे।
पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Post a Comment