सागर। सागर के जैसीनगर मार्ग पर सरखड़ी के पास तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में बस में सवार स्कूली बच्चे समेत 17 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। घटना देख मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार कामतानाथ ट्रैवल्स की बस क्रमांक सीजी 04जीसी 5534 सागर से सवारी लेकर जैसीनगर जा रही थी। रास्ते में सेमाढाना से करीब 25 स्कूली बच्चें बस में सवार हुए। बस जैसीनगर की ओर बढ़ी। तभी सरखड़ी के पास अचानक बस अनियंत्रित हो गई। ड्राइवर बस संभाल पाता इससे पहले बस पुलिया से टकराई और पलट गई। दुर्घटना होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीर घटनास्थल पर पहुंचे। जहां बस में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश शुरू की गई। सूचना पर जैसीनगर थाना पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post