उज्जैन। डेढ़ साल पहले अपनी सहेली के साथ घर से भागी लड़की को उज्जैन की महाकाल थाना पुलिस ने हनुमानगढ़ी में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में फेरे लेकर शादी करते युवक के साथ पकड़ा है। पुलिस लड़की और विवाह कराने वाले युवक को थाने लेकर पहुंची और परिजनों को भी सूचना दी। जिस वक्त लड़की घर से भागी थी वह नाबालिग थी और अब बालिग हो चुकी है। वहीं, जिस युवक के साथ वह शादी कर रही थी वह पंडिताई का काम करता है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

महाकाल पुलिस ने बताया कि 2021 में मोहनपुरा में रहने वाली 9वीं की छात्रा अपनी सहेली के साथ बिना बताए घर से चली गई थी। परिजनों ने दोनों की गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज करवाई थी। पुलिस ने इसमें से एक लड़की को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया था, लेकिन दूसरी लड़की का पता नहीं चला। करीब डेढ़ साल बाद महाकाल पुलिस को सूचना मिली की घर से गायब लड़की हनुमानगढ़ी में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में शादी कर रही है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और सामूहिक विवाह कराने वाले नागचंद्रेश्वर ट्रस्ट के सदस्यों को जानकारी दी। बाद में लड़की को उसके साथ विवाह करने वाले युवक के साथ पकड़ कर थाने में लाई।

महाकाल थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने बताया कि जब लड़की घर से भागी थी, उस समय वह नाबालिग थी। डेढ़ वर्ष बाद वह बालिग हो गई। फिलहाल लड़की को परिजनों के सुपुर्द किया है। जिस लड़के के साथ लड़की शादी कर रही थी उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ धारा 363 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। युवक पंडिताई का काम करता है और उसका नाम पुरुषोत्तम है। वह सीतामऊ का रहने वाला है। पूछताछ में उसने बताया कि वह महाकालेश्वर और विक्रांत भैरव में पूजा पाठ करवाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post