छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में मेला देखने गई नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया गया है कि लड़की राजनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में मेला देखने गई थी। इस दौरान युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़ित लड़की ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपट गांव में एक युवक ने नाबालिग लड़की के साथ उस समय दुष्कर्म किया जब वह मेला देखने गई थी। घटना के बाद लड़की ने परिजनों को इस संबंध में जानकारी दी और उनके साथ थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चूंकि मामला संवेदनशील था इसलिए तुरंत टीमें बनाकर घटना स्थल पर भेजी गईं। आरोपी के विरुद्ध अपहरण, दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को अभिरक्षा में लेकर अग्रिम कार्रवाई जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post