नरसिंहपुर। नरसिंहपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। एक यात्री बस ने तीन साल के बच्चे और उसकी बुआ को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक भाग निकला। हादसा वहां लगे CCTV में कैद हो गया है।

हादसा जिले से 16 किमी दूर करेली में आज सुबह करीब 9 बजे हुआ। यहां रहने वाली उमाबाई अपनी भतीजी सोनम को स्कूल छोड़कर घर लौट रही थी। उनके साथ सोनम का छोटा भाई सागर भी था। दोनों पैदल ओवरब्रिज के पास एक दुकान के सामने पहुंचे थे। तभी नरसिंहपुर से सागर की ओर जा रही यात्री बस ने बुआ-भतीजे को कुचल दिया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है, लेकिन ड्राइवर भागने में कामयाब हो गया।

बस ने कुचला

जांच अधिकारी हरिराम मानकर ने बताया कि महेंद्र वार्ड निवासी उमाबाई पति बाबूलाल विश्वकर्मा (48) और तीन साल के सागर विश्वकर्मा की मौत हुई है। हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गई। लोग दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करेली लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी तेज थी कि बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उमाबाई की सांसें चल रही थीं। उसने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ा। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post