इंदौर। इंदौर के मेघदूत नगर में एक सैलून पार्लर पर युवक ने जहर खाकर जान दे दी। वह रात में अपने घर नहीं पहुंचा। आखिरी बार उसकी भाई से बात हुई थी। तब मृतक ने भाई से थोड़ी देर में आने का कहकर फोन काट दिया था। परिजन पूरी रात फोन लगाते रहे। लेकिन सुबह उसका मोबाइल दोस्त ने उठाया। तब दोस्त परिजनों को बताया कि उनके बेटे ने जहर खा लिया है। जहर खाने से पहले उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है।
हीरानगर के एएसआई रामसिंह मौर्य ने बताया कि सुयश विहार निवासी गणेश (22) भरत उपाचे का शव मेघदूत नगर स्थित एक सैलून में मिला। उसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें माता-पिता से माफी मांगी है। सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि वह अच्छा बेटा नहीं बन पाया। गणेश ने डिप्रेशन में होने की बात भी लिखी है। ग्रेजुएट होने के बाद भी वह होटल में नौकरी कर रहा था। गणेश के पिता उसे पटवारी बनाना चाहते थे। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त किया गया है। वहीं जिस सैलून में गणेश का शव मिला उसके मालिक और वहां काम करने वालों के बयान भी लिए जा रहे हैं।
पटवारी बनाने
चाहते थे पिता
गणेश के भाई उमेश ने बताया कि
वह मूल रूप से हरदा के रहने वाले हैं। पिता किसानी का काम करते हैं। उमेश और उसकी बहन
यहां नौकरी करते हैं। गणेश एक होटल में नौकरी कर रहा था। यह बात पिता को पसंद नहीं
था। वे बेटे गणेश को पटवारी बनाना चाहते थे। इसलिए पिता ने उसकी होटल की नौकरी भी छुड़वा
दी थी। उन्होंने बेटे से कहा था कि वह पढ़ाई पर ध्यान दे। जबकि गणेश आगे पढ़ाई नहीं करना
चाहता था।
Post a Comment