इंदौर। इंदौर के कनाड़िया इलाके में एक शादी समारोह से एक बच्चा 8 लाख के जेवर से भरा बैग लेकर फरार हो गया। इसमें दुल्हन को रस्म में आया सामान भी शामिल है। परिवार ने जब फोटो देखे तो उसमें उक्त बच्चा स्टेज के पास कैद हुआ। पुलिस ने फोटो के आधार पर बच्चे की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक घटना राजशाही रिसोर्ट की है। यहां 18 जनवरी के दिन मयूरी लश्करी की शादी का फंक्शन था। जहां रात में दुल्हन की मां ने स्टेज के पास एक बैग रखा था। जिसमें दुल्हन को आने वाली ज्वेलरी आइटम के साथ उसके महंगे गहने रखे थे। परिवार के लाेग स्टेज पर दुल्हा-दुल्हन के साथ फोटो खिंचवा रहे थे। इस दौरान सबकी नजर बचाकर एक नाबालिग ने परिवार के बीच से बैग गायब कर दिया। जिसमें करीब 8 लाख की ज्वेलरी और डेढ़ लाख रुपए से अधिक के लिफाफे रखे थे।

भाई ने कराया केस दर्ज

मामले में मयूरी के भाई मयंक लश्करी की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक परिवार पलासिया का रहने वाला है। परिवार के फोटो खिंचवाने के दौरान नाबालिग कैमरे में कैद हुआ था। फोटो के आधार पर टीमें रवाना की गई है। पुलिस ने वारदात में सांसी गैंग पर शंका जताई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post