सागर/बंडा। उत्तर वन मंडल अंतर्गत भरतपुर बीट में एक खेत की फेंसिंग में शुक्रवार सुबह एक तेंदुआ फंस गया है। यह फेंसिंग जंगली जानवरों से बचाव के लिए किसान द्वारा लगाई गई थी। तेंदुआ को देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई। सूचना मिलने के बाद बंडा, विनायका, शाहगढ़ क्षेत्र से वन अमला सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। सागर से टीम बुलाकर तेंदुआ को ट्रेंक्युलाइज कर रेस्क्यू किया जाएगा।

बंडा वन क्षेत्र अंतर्गत विनायका सब रेंज की भरतपुर बीट में सुबह कटिया नाले के पास एक तेंदुआ देखा गया। तेंदुआ तार फेंसिंग में फंसा हुआ था। तेंदुए को देख लोग भयभीत हो गए और तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। यह क्षेत्र विनायका पुलिस थाना अंतर्गत आता है। पुलिस ने वन अमले को सूचित किया और जल्द ही वन विभाग की टीम सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। रेंजर आरके द्विवेदी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद हमारी टीम मौके पर पहुंच गई थी। बिना बेहोश किए उसे रेस्क्यू किया जाना संभव नहीं है। इसलिए सागर से डाग स्क्वाड सहित टीम को बुलाया गया है। जल्द ही तेंदुआ को बेहोश कर उसे फेंसिंग से निकाला जाएगा। इसके बाद पन्ना या अन्यत्र छोड़ा जाएगा।

क्षेत्र में फैली दहशत

आबादी के नजदीक तेंदुआ देखे जाने के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई है। बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए हैं। जिन्हें पुलिस व वन अमले द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है। जिस स्थान पर तेंदुआ फंसा है, वह बंडा से लगभग 15 किमी दूर है और शाहगढ़ तहसील क्षेत्र में आता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post