इंदौर। इंदौर में प्रवासी सम्मेलन आठ जनवरी से शुरू होना है, लेकिन अभी से शहर के कई मार्गों पर ट्रैफिक जाम है। खासकर एयरपोर्ट की तरफ जाने वाली सड़कों पर ज्यादा समय लगने से आपकी उड़ान मिस भी हो सकती है। प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इन्वेस्टर्स समिट के कारण सात दिन तक इंदौर के छह मार्गों पर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। एयरपोर्ट से बायपास तक जाने वाली सड़क के एक तरफ का ट्रैफिक बंद किया जा रहा है। इस वजह से भंडारी मिल, किला मैदान रोड, एरोड्रम रोड पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ना तय है। यहां यातायात बाधित होगा, इसलिए सात दिन तक यात्री विमानतल तक जाने के लिए दो से ढाई घंटे पहले निकले। शुक्रवार को ही मरीमाता चौराहा से एयरपोर्ट की दूरी तय करने में 40 मिनट से ज्यादा का समय लोगों को लगा।प्रवासी सम्मेलन के लिए पुलिस विभाग को सात हजार जवानों का अतिरिक्त बल दूसरे जिलों से मिला है। चौराहों पर पुलिस जवान तैनात भी किए गए, लेकिन ट्रैफिक फिर भी नहीं संभल रहा। नौ और दस जनवरी को शहर में वीवीअईपी आगमन रहेगा। इस कारण ट्रैफिक कई बार रोका भी जा सकता है। दोनो दिन घर से वीवीआईपी आगमन के पहले निकल कर गंतव्य तक पहुंचे से ही ट्रैफिक जाम से होने वाली परेशानी से बजा जा सकता है।
सात दिन शहर
की ट्रैफिक व्यवस्था रह रहेगी
=
सम्मेलन और इन्वेस्टर्स समिट के कारण 7 से लेकर 12 जनवरी तक शहर के कुछ क्षेत्रों की
यातायात व्यवस्था परिवर्तित रहेगी। राजवाड़ा, खजराना, 65 दुकान क्षेत्र में वाहन नहीं
जा पाएंगे।-7 से 12 जनवरी तक शहर में सुपर कारिडोर पर भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
राजवाड़ा, 56 दुकान और खजराना मंदिर नो ह्वीकल जोन रहेंगे। सुपर कारिडोर से बायपास तक
एक लेन मेहमानों के लिए रहेगी। दूसरी लेन पर ही ट्रैफिक चलेगा।
= सांवेर की तरफ से आने वाले आने वाले चार पहिया, दो पहिया वाहनों का प्रवेश एमआर-10
पर प्रतिबंधित रहेगा। एयरपोर्ट की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को भी बाणगंगा की तरफ मोड़ा
जाएगा।सांवेर से आने वाले भारी वाहन शिप्रा से बायपास की तरफ जा सकेंगे।
= सवारी
बसों का रेडिसन चौराहा की तरफ आना जाना प्रतिबंधित रहेगा। यह बसें पिपलियाहाना मार्ग
से बायपास होते हुए शहर में आ जा सकेगी। ट्रैफिक की बदली हुई व्यवस्था सभी मार्गों
पर 7 से 12 जनवरी तक रहेगी।
प्रभावित नहीं
होने देंगे यातायात
इंदौर के पुलिस
कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने कहा कि सात दिन शहर के अन्य हिस्सों में ट्रैफिक व्यवस्था
प्रभावित नहीं होने देंगे। हमें अतिरिक्त पुलिस बल मिला है। उसकी मदद भी ट्रैफिक व्यवस्था
में लेंगे। वीवीआईपी की एंट्री की अलग से व्यवस्था रहेगी। ग ने प्रशासन के साथ नगर
पालिका और पुलिस की बैठक बुलाई है। ।
Post a Comment