शिवपुरी। शहर में लगातार हाे रही सूअराें की मौत का कारण अफ्रीकन स्वाइन फीवर है। इसकी पुष्टि पशुपालन विभाग द्वारा हाई सिक्योरिटी लैब भोपाल भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट में हुई है। खास बात यह है कि रिपोर्ट आने तक शिवपुरी शहर में 2 हजार से अधिक सूअरों की मौत हो चुकी है। इनमें से ज्यादातर माैतें दिसंबर में हुई हैं।

अब शहर में बाकी 5 हजार सूअरों को भी मारा जाएगा। इसके लिए पहले इनकाे पकड़ा जाएगा, फिर बेहोश कर इनके दिल में इंजेक्शन लगाकर इन्हें मारा जाएगा। इसकी तैयारी भी शुरू हो गई है। पशुपालन विभाग ने प्रशासन के साथ नगर पालिका और पुलिस की बैठक बुलाई है।

इस बैठक में रूपरेखा तय कर केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार सूअराें को मारने पर चर्चा की जाएगी। वहीं पशुपालन विभाग का कहना है कि अफ्रीकन स्वाइन फीवर से आम लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह फीवर आमजन में नहीं फैलता।

Post a Comment

Previous Post Next Post