उज्जैन। चाइनीज मांझा बेचने वाले दो लोगों के मकान जमींदोज करने के बाद पुलिस अब ड्रोन से पतंग उड़ाने वालों की निगरानी कर रही है। शुक्रवार को महाकाल पुलिस ने तीन तथा कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाते हुए गिरफ्तार किया है। चारों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किए हैं। गुरुवार को एक बाइक सवार युवक का हरिफाटक पुल पर चाइनीज डोर से गला कट गया था। जिससे उसकी जान बाल-बाल बची थी। चाइनीज डोर के निर्माण, भंडारण, उपयोग पर प्रतिबंध के बाद भी लोग इसका उपयोग पतंगबाजी में कर रहे हैं। शुक्रवार को महाकाल पुलिस ने जयसिंहपुरा में विजय लखेरा उम्र 40 वर्ष, कमलेश पंवार उम्र 35 वर्ष निवासी कार्तिक मेला मैदान, राहुल उम्र 23 वर्ष निवासी जयसिंहपुरा को चाइनीज डोर से पतंग उड़ाते हुए पकड़ा है। तीनों के कब्जे से पुलिस ने चाइनीज मांझे की एक-एक चकरियां बरामद की है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 188 के तहत केस दर्ज किया है।
इसी प्रकार
कोतवाली पुलिस ने भी आर्य समाज मार्ग निवासी गोपाल कहार उम्र 21 वर्ष को चाइनीज मांझे
से पतंग उड़ाते हुए नई सब्जी मंडी से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से
एक चकरी व एक गट्टा बरामद किया है। हरिफाटक पुल पर कटा युवक का गला गुरुवार को जांसापुरा
निवासी मोइनउद्दीन उम्र 30 वर्ष शाम चार बजे वह दोपहिया वाहन से गदापुलिया की ओर से
हरिफाटक पुल पर जा रहा था। उसी दौरान उसके गले में चाइनीज डोर फंस गई और उसका गला कट
गया। उपचार के लिए उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
मंगलवार को
मोहम्मद गुलशेर निवासी मिल्कीपुरा अपनी पुत्री साहिबा उम्र 6 वर्ष को संत मीरा स्कूल
से दोपहिया वाहन पर आगे की ओर बैठाकर घर जा रहे थे। कोतवाली थाने के समीप आगे बैठी
साहिबा के गले में चाइनीज डोर फंस गई। इस कारण बालिका के गले में खरोंच आ गई थी।
घरों की छतों पर जाकर चाइनीज डोर की जांच कर रही
पुलिस
महाकाल टीआइ मुनेंद्र गौतम ने
बताया कि चाइनीज डोर की जांच के लिए शुक्रवार को विशेष अभियान चलाया। पुलिस ने जयसिंहपुरा,
नलिया बाखल, तोपखाना, महाकाल घाट, बेगमबाग सहित अन्य क्षेत्रों में घरों की छतों पर
जाकर चाइनीज डोर की जांच की। पुलिस ने जयसिंहपुरा में तीन लोगों पर कार्रवाई की है।
इसके अलावा तोपखाना में पतंग की दुकानों पर भी जांच की। हालांकि दुकानों पर पुलिस को
चाइनीज डोर नहीं मिली है।
Post a Comment