शहडोल। शहडोल जिले के बुढार थाना अंतर्गत एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल, एक युवक पहले तो नाबलिग के साथ दुष्कर्म करता है। फिर दुष्कर्म के बाद फेसबुक पर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देता है। अब आरोपी पुलिस हिरासत में है।

दरअसल, शहडोल जिले के बुढार थाना अंतर्गत ढोलकू गांव की नाबालिग ने शिकायत में बताया था कि फेसबुक पर उसके अश्लील फोटो पोस्ट कर उसे बदनाम करने की साजिश की गई है। मामला कुछ इस तरह की लड़की और युवक की दोस्ती एक मिस कॉल से हुई थी। दोनों में बातचीत होने लगी और वह रिश्ते में बदल गई। लड़के ने इस दौरान चुपके से लड़की की अश्लील तस्वीरें और वीडियो निकाल लिए, जिसे वायरल करने की धमकी देकर वह उसका शोषण करता रहा।

साइबर सेल ने प्राप्त शिकायत के आधार पर संदिग्ध फेसबुक आईडी के यूआरएल की जानकारी प्राप्त कर फेसबुक से उसकी संपूर्ण जानकारी हासिल की। फेसबुक से प्राप्त जानकारी के आधार पर पाया गया कि 22 वर्षीय महेंद्र महरा ग्राम तितरा रसमोहनी थाना जैतपुर का है। उसने स्वयं के मोबाइल नंबर पर फेसबुक आईडी बनाकर नाबालिग के अश्लील फोटो पोस्ट किए थे। उसे बदनाम किया था। उसकी पोस्ट वायरल करने की धमकी देकर उससे पूर्व में दुष्कर्म कर चुका था। वह काम करने मुंबई चला गया था। वहीं से धमका रहा था। गांव आने पर फिर से उसके साथ दुष्कर्म करने को कह रहा था।

मुंबई से आया, पुलिस ने दबोचा

महेंद्र मेहरा ग्राम तितरा का रहने वाला है। मुंबई में काम कर रहा था। उसे शिकायतकर्ता से फिर से मिलने का बहाना बनाकर बुढार बुलाया गया। जब मिलने की चाह में वह बुढार आ गया, तो वहां साइबर सेल और थाना बुढार की संयुक्त कार्यवाही में पकड़ा गया। 

न्यायिक हिरासत में जेल भेजा

बुढार थाना पुलिस ने दुष्कर्म एवं सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल करने के लिए आईटी एक्ट की धारा में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को जेल भेज दिया है। एसपी कुमार प्रतीक ने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रभावी निगरानी रखने एवं उस पर होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए साइबर सेल शहडोल में सोशल मीडिया विंग गठित की गई है। यह लगातार सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, लाइन, टि्वटर, वीचैट आदि पर निगाह र रही है। इन प्लेटफार्म पर सामाजिक रूप से बदनाम करने वाले लोगों पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post