ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का अब अपने ही कार को धक्का लगाने का वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि मंत्री जी ग्वालियर में अपने विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का निरीक्षण करने पहुंचे थे, जब वह रास्ते से गुजर रहे थे तो उनकी कार कीचड़ में फंस गई। उसके बाद ऊर्जा मंत्री तोमर ने अपने सिक्योरिटी गार्ड के साथ कार को धक्का लगाया और बड़ी मशक्कत के बाद कार को कीचड़ से बाहर निकाला गया।
बता दें, भाजपा
विधायक प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने विधानसभा क्षेत्र में खराब सड़कों का निरीक्षण करने
पहुंचे थे। लेकिन हालात ये हैं कि जिस खराब सड़क को लेकर मंत्री ने अपने जूते चप्पल
त्यागे थे। वही सड़क उन्हीं के लिए मुसीबत बन गई। मंत्री तोमर सोमवार की रात ग्वालियर
के विनय नगर सेक्टर 2 में जब सड़कों का निरीक्षण करने पहुंचे, तो सड़क पर कीचड़ भरा
हुआ था और उनकी गाड़ी कीचड़ में फंस गई।
मंत्री की गाड़ी
फंसने के बाद आसपास के लोग वहां जाम हो गए और कार को निकालने की कोशिश की, लेकिन उन्हें
सफलता नहीं मिली। इसके बाहर ऊर्जा मंत्री गाड़ी से बाहर आए और अपने सिक्योरिटी गार्ड
के साथ गाड़ी को धक्का लगाने लगे। बड़ी मशक्कत के बाद ऊर्जा मंत्री की गाड़ी को कीचड़
से बाहर निकाला गया। मंत्री जी का कार को धक्का लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
हो गया है।
खराब सड़कों
को लेकर मंत्री ने धोए थे युवक के पैर
इससे पहले ऊर्जा
मंत्री का कीचड़ में सने एक युवक के पैर अपने हाथों से धोते हुए वीडियो सोशल मीडिया
पर वायरल हुआ था। मंत्री तोमर ने निरीक्षण के दौरान जब व्यक्ति के कीचड़ से सने पैर
देखे तो उन्होंने तत्काल पानी मंगवाया और पैर धोने लगे।
क्षेत्र की
सड़कों का निरीक्षण कर रहे हैं तोमर
बता दें कि इस समय ऊर्जा मंत्री
प्रद्युम्न सिंह तोमर अपनी विधानसभा में सड़कों का जायजा लेने के लिए सुबह ही निकल
जाते हैं। इस दौरान ग्वालियर में मेंटल हॉस्पिटल के पास सड़क का जायजा लेने पहुंचे
थे। उनसे लोगों ने शिकायत की कि इस इलाके में सड़कें खुदी पड़ी हैं और कीचड़ से भरी
रहती हैं। उसी दौरान वहां से गुजर रहा युवक उनके पास पहुंच गया। उस युवक के पैर कीचड़
से पूरी तरह सने हुए थे। युवक को देखकर ऊर्जा मंत्री तोमर ने हाथ जोड़कर माफी मांगी
और खुद पानी मंगवाकर अपने हाथों से युवक के कीचड़ से सने पैर धोए और नगर निगम के अधिकारियों
को बुलाकर फटकार लगाई।
Post a Comment