कटनी। कटनी जिला कलेक्टर ने नवाचार करते हुए जिले के सभी बालिका छात्रावास में लाइब्रेरी खोलने का प्रस्ताव रखा है, जिसकी शुरुआत 25 जनवरी से कलेक्टर अवि प्रसाद कस्तूरबा गांधी छात्रावास से करेंगे।
दरअसल, इस प्रस्ताव
का ख्याल कलेक्टर अवि प्रसाद को शासकीय माध्यमिक विद्यालय रीठी में भ्रमण के दौरान
हुआ। यहां 6वीं की छात्रा दीपा प्रधान द्वारा उन्हें कविता सुनाई गई, जिससे प्रभावित
होकर कलेक्टर ने बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए किन-किन संसाधनों की आवश्कता है यह
बात पूछी। इस पर शिक्षक राजेंद्र असाटी ने पुस्तकालय, उन्हें ई-लर्निंग के लिए स्मार्ट
टीवी और वाई-फाई की मांग की।
बच्चों और शिक्षक
की मांग सुन कलेक्टर अवि प्रसाद ने न सिर्फ उन्हें विभिन्न कक्षाओं की किताबें और स्मार्ट
टीवी उपलब्ध करवाई, बल्कि उन्हें 10 हजार रुपये का चेक भी दिया, जिससे वो बाहर से सामान्य
ज्ञान की पुस्तक, कुर्सी और टेबल भी खरीद लें।
इस तरह की व्यवस्था जिले की सभी
बालिका छात्रावास में भी मुहैया कराने का निर्णय लिया गया है, जिसके लिए कलेक्टर अवि
प्रसाद ने प्रस्ताव बनाने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं। फिलहाल, रीठी स्कूल के बच्चे
और शिक्षक बेहद खुश हैं। शिक्षक की माने तो बच्चियां सुरक्षा के मद्देनजर बाहर नहीं
जातीं। इसलिए उन्हें अच्छी शिक्षा के लिए बालिका छात्रावास में ही लाइब्रेरी होने से
सभी बच्चियों को पढ़ाई में काफी मदद मिलेगी। इसके लिए न्यूनतम 100 पुस्तकों का होना
अनिवार्य किया है, जिसमें कॉमिक्स और रिफ्रेन्स बुक के साथ जनरल नॉलेज की पुस्तके होंगी।
Post a Comment