शाहडोल। शहडोल। सिंदुरी के जंगल में युवती की हत्या कर रोड किनारे शव फेंकने के मामले में दो ओरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को 38 वर्षीय युवती सरिता सोनवानी की हत्या कर आरोपी लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता व मुन्ना सिंह ने शव को जंगल में फेंक दिया था। विवेचना के दौरान पुलिस ने संदेही के तौर पर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया था। दोनों ने हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 201 तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपियों ने युवती से दुष्कर्म का किया था प्रयास

पुलिस ने बताया कि आरोपी लक्ष्मण गुप्ता 42 वर्ष अपने दोस्त मुन्ना सिंह 45 वर्ष के साथ मिलकर मृतिका को शराब पिलाने के बहाने अपनी बाइक से सिन्दुरी जंगल ले गया था, जहां उन्होनें मृतिका के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। मृतिका के विरोध करने व पुलिस को बता देने की धमकी देेने पर दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को झाडिय़ों में फेंक दिया।

सड़क किनारे झाडिय़ों में मिला था युवती का शव

17 जनवरी की सुबह ग्रामीणों ने रोड के किनारे झाड़ी में एक महिला के मृत अवस्था में पड़ी होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर पंचनामा तैयार करते हुए शव परीक्षण कराया था। वहीं मृतिका के परिजनों के कथन के अनुसार कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी। पुलिस ने बताया कि युवती के पीएम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है बल्कि सिर में चोट आने से मौत होना बताया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post