खंडवा। तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर शुक्रवार को विभिन्न राज्यों के 12 सांसद भगवान ओंकारेश्वर -ममलेश्वर के दर्शनार्थ पहुंचे। दोपहर 12:00 बजे पहुंचे शहरी एंव विकास संसदीय कार्य समिति की अगवानी एसडीएम पुनासा चंद्र सिंह सोलंकी सहित मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने की। भगवान ओंकार ज्योतिर्लिंग के दर्शन और पूजन दर्शन उपरांत सांसदों को दुपट्टा और भगवान ओंकारेश्वर की तस्वीर स्मृति स्वरूप भेंट कर सम्मान किया गया। प्रदेश के धार्मिक स्थलों के भ्रमण पर पहुंचे इस संसदीय दल ने गुरुवार को उज्जैन पहुंचकर भगवान महाकालेश्वर के भी दर्शन किए थे। ओंकारेश्वर से दोपहर बाद खरगोन जिले के लिए दल रवाना हुआ।
दल में शामिल राजस्थान के जयपुर
सांसद रामचंद्र वोरा ने कहा कि भगवान ओंकारेश्वर के दर्शन करने का आज सौभाग्य मिला
है ।भगवान से एक भारत श्रेष्ठ भारत की कामना के साथ ही सभी की सुख समृद्धि की मंगल
कामना की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास के साथ ही धार्मिक
स्थलों का विकास हो रहा है ।यह प्रसन्नता की बात है।
Post a Comment