शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र में स्थित ओरिएंट पेपर मिल में ठेका मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई है। ओरिएंट पेपर मिल पावर हाउस में यह हादसा हुआ है। यहां पुरानी मशीन की मरम्मत का काम चल रहा था, इस दौरान ऊपर से गिरे लोहे के एंगल की चपेट में मयूर नामक मजदूर आ गया।

जानकारी के अनुसार, मिल के एक यूनिट की करीब 55 वर्ष पुरानी मशीनरी को सुधारने का ठेका यूपी के लोगों ने लिया है। मयूर अपने परिवार के साथ काम कर रहा थी। मशीन में ऊपर की तरफ वेल्डिंग और लोहे की कटिंग का कार्य चल रहा था। मयूर मोबाइल पर बात करते हुए कक्ष से निकलकर दूसरी ओर जा रहा था, उसी समय लोहे का बड़ा एंगल उसके ऊपर जा गिरा। भारी वजन का लोहा गिरने से मयूर के सिर में लगा हेलमेट चकनाचूर हो गया। गंभीर रूप से घायल मयूर को मेडिकल कॉलेज शहडोल लाया गया, जहां कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।

सोहागपुर थाने में केस दर्ज

पुलिस ने सोहागपुर थाने में मामला दर्ज करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, अमलाई थाना प्रभारी ओमेश्वर ठाकरे ने बताया कि मृतक के पिता व भाई शव को यूपी ले गए हैं। सोहागपुर थाने से मर्ग की डायरी प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं मिल के सुरक्षा अधिकारी रवि शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों के नियमानुसार मदद दी जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post