इंदौर। इंदौर के एमजी रोड पर बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला और उसकी किरायेदार को अपना निशाना बनाया। आरोपियों ने पानी में नशा देकर दोनों के जेवर उतरवा लिये। मामले में पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। पुलिस को बदमाशों के बारे में जानकारी मिली है। इस आधार पर जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।
एमजी रोड पुलिस
के मुताबिक घटना जेल रोड स्थित विजय ब्रदर्स के पास की है। बाणगंगा इलाके के मरीमाता
क्षेत्र में रहने वाली 60 साल की शारदा शर्मा अपनी किरायेदार पिंकी नामदेव के साथ नगर
निगम के मार्केट में खरीदारी करने पहुंची थी। इस दौरान एक नाबालिग और उसके साथी ने
बातों में लगाकर दोनों के पास से सोने का एक मंगलसूत्र, चेन और दो अंगूठी उतरवा ली।
पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जांच कर रहे
एएसआई शेलेन्द्र जादौन के मुताबिक अभी कैमरों के फुटेज हासिल कर रहे हैं। लेकिन हमें
नाबालिग और उसके साथी के बारे में जानकारी लगी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया
जाएगा।
भूखे होने का
बनाया बहाना
किरायेदार पिंकी ने बताया कि
शारदा शर्मा के परिवार में शादी है। उन्होंने स्वेटर और शॉल लेने की बात कही थी। हम
दोनों मार्केट पहुंचे तो वहां एक नाबालिग मिला ओर उसने बताया कि वह काफी भूखा है। उसे
देवास भी जाना है। रुपए खत्म हो गए हैं। बातों में लगाने के बाद उसे शारदा शर्मा ने
दया दिखाते हुए सौ रुपए दे दिए। इसके बाद नाबालिग के साथ कुछ देर में उसका एक साथी
आया ओर दोनों से पानी पीने की बात करने लगा। दोनों ने जैसे ही पानी पिया उन्हें घबराहट
होने लगी। जिसमें आंखों के सामने अंधेरा छा गया। कुछ देर बाद दोनों को एक जगह पर बैठाकर
चले गए। होश आया तो जेवर गायब थे।
Post a Comment