बैतूल। बैतूल जिले के जमनिया पंचायत में महिला रोजगार सहायक की पिटाई के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मामले में महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल ने बैतूल पहुंचकर पीड़ित रोजगार सहायक से मुलाकात की है। प्रदेश अध्यक्ष ने इस मामले में पुलिस को भी एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष विभा पटेल ने मीडिया से चर्चा में कहा, यह बेहद शर्मनाक है कि महिला रोजगार सहायक के साथ पिटाई की घटना होती है। मुख्यमंत्री मूकदर्शक बने रहते हैं। उनसे जब बात की जाती है तो वे उल्टा टांग दूंगा, जमीन में गाड़ दूंगा की बात करते हैं। लेकिन आज तक न तो दोषियों को गाड़ा गया और न ही किसी को उल्टा लटकाया गया।

बता दें कि बीजेपी समर्थित सरपंच के बेटों ने यह मारपीट की है। दोषी वीडियो में नजर आ रहे हैं। लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। आज भी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। बीजेपी नेताओं के दबाव में न तो कार्रवाई हो रही है और न ही दोषियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, बीजेपी के नेता बौखला रहे हैं। सामने नजर आ रही हार से उनका मानसिक संतुलन गड़बड़ हो गया है। पटेल ने चेतावनी दी है कि यदि अब भी कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेस बड़ा आंदोलन छेड़ेगी। इधर, विभा पटेल ने आज जिला अस्पताल पहुंचकर पिटाई में घायल महिला रोजगार सहायक और उनके परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी को इस मामले में ज्ञापन भी सौंपा है।

ये है पूरा मामला...

ग्राम पंचायत जमनिया जनपद भीमपुर की ग्राम रोजगार सहायक रंजना पोटे अपने कार्यालय ग्राम पंचायत जमनिया में बैठकर अपना कार्य कर रही थीं। उसी समय पंचायत की महिला सरपंच सोनाये बाई के पुत्र उमेश, दिनेश, गणेश और सरपंच के देवर पुत्र अशोक वल्द टन्टू एवं अजय वल्द देवीराम ने ग्राम पंचायत भवन जमनिया में जबरदस्ती घुसकर रंजना रोजगार सहायक के साथ सरकारी टेंकर को लेकर विवाद शुरू कर दिया। जब रोजगार सहायक रंजना ने विवाद नहीं करने का कहा, तब आरोपियों के द्वारा रंजना को गंदी-गंदी गालियां देते हुए साथ में लाए राड व डंडो से रंजना को पकड़ कर पिटाई शुरू कर दी गई, जिससे रंजना के सिर से खून बहने लगा। उसे शरीर में अन्य चोटे आई हैं, जिससे रंजना का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post